रीवा। विद्युत विभाग में फिर बड़े फर्जीवाड़े की तैयारी शुरू हो गई है। जिस फीडर सेपरेशन का काम पहले हो चुका था। अब नए सिरे से फिर काम शुरू होने वाले हैं। 240 फीडर तैयार किए जाएंगे। 305 करोड़ खर्च होने हैं। टेंडर फाइनल हो चुका है लेकिन मजे की बात यह है कि पुराने हुए कार्यों को जिन अधिकारियों ने मटियामेट किया था। इस बार उन्हीं को फिर जिम्मेदारी दे दी गई है। नोडल बना दिया गया है। अब ऐसे में इस प्रोजेक्ट का हाल भी पुराने जैसा होना तय है। यह भी फील्ड से गायब हो जाएंगे।
ज्ञात हो कि विद्युत विभाग में करोड़ों रुपए के नए कार्य होना है। यह सारे काम केन्द्र सरकार की योजना आरआरआरडीएसएस के तहत किया जाना है। केन्द्र सरकार इसके तहत करोड़ों रुपए का बजट देने वाली है। सर्वे का काम फिलहाल खत्म हो गया है। इस योजना के तहत नए ट्रासफार्मर लगाए जाएंगे। सब स्टेशन का निर्माण होना है। नई एलटी, 11 केवी और 33 केवी लाइनों का भी काम होना है। इसके अलावा फीडर सेपरेशन का भी कार्य किया जाएगा। इसमें से कुछ के टेंडर हो चुके हैं। जिसमें सब स्टेशन और फीडर सेपरेशन शामिल हैं। इन दोनों कार्यों का बजट करीब 340 करोड़ हैं। टेंडर फाइनल होने के बाद जल्द ही काम शुरू भी शुरू कर दिया जाएगा।
कागजों में ही हो गए थे काम
हद तो यह है कि रीवा में केन्द्र सरकार ने ही फीडर सेपरेशन का काम कराने के लिए इसके पहले भी बजट दिया था। करोड़ों रुपए का काम हुआ था। यह फीडर सेपरेशन एसटीसी के अंडर में ही कराया गया था। तब भी यह काम एई आशीष बेन की निगरानी में कराया गया था, जो सिर्फ कागजों में ही रह गया। मौके पर कहीं भी फीडर सेपरेशन चालू हालत में नहीं पाया गया। अब वहीं काम फिर से पुराने अधिकारियों की निगरानी में ही होने जा रहा है।
305 करोड़ से होंगे फीडर सेपरेशन के काम
रीवा जिला में एक बार फिर से घेरेलू और कृषि फीडरों केा अलग करने का काम किया जाएगा। यह काम आरआरआरडीएसएस के तहत ही किया जाएगा। इसका टेंडर फाइनल हो चुका है। 120 कृष और 120 डोमेस्टिक फीडर तैयार किए जाने हैं। इन कार्यों की मॉनीटरिंग एसटीसी के दागदार अधिकारी ही करेंगे।
यहां बनेंगे 6 नए सब स्टेशन
रीवा जिला में 6 नए सब स्टेशन तैयार होने हैं। इससे बिजली की ट्रिपलिंग और ओव्हरलोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं संभाग में 25 की स्वीकृति और टेंडर हो चुका है। रीवा में दो सब स्टेशन पीटीएस और इंडस्ट्रियल चोरहटा में बनना है। एक मऊगंज में और तीन त्योंथर में बारी, इटौरी और सूती में बनाए जाने हैं। रीवा के 6 सब स्टेशन को 25 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।
इनके कार्यों पर विधायक कर चुके हैं शिकायत
जिस एसटीसी प्रभारी की निगरानी में फीडर सेपरेशन के काम होने पर है। उन के खिलाफ गुढ़ विधायक गंभीर आरोप लगा चुके हैं। सीएम तक से शिकायत हो चुकी है। फिर भी इन्हें केन्द्र की योजना का प्रभारी बना दिया गया है। इसके अलावा एसटीसी में ही 8 सालों से एक ही जगह पद जेई कुंदन कुमार भी प्रोजेक्ट देखेंगे। इन्हें 8 सालों में फील्ड में कहीं भेजा ही नहीं गया। एक ही जगह पर जमें हैं। ऐसे में इस योजना की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रीवा शहर का 100 करोड़ का प्रोजेक्ट
शहर संभाग का 100 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें नई केबिलीकरण के साथ ही नए ट्रांसफार्मर, खंभे लगाया जाना शामिल है। सर्वे का काम पूरा हो गया है। 33 केवी और 11 केवी की नई लाइन भी बिछाई जाएगी। इसके अलावा पुरानी खराब केबिलों को भी बदला जाएगा। रीवा शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है लेकिन कई मोहल्लों में खंभे और लाइन नहीं है। इस प्रोजेक्ट से सभी जगह लाइनें और खंभे लग जाएंगे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now