रीवा। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बहुत बड़ा बदलाव हुआ। रीवा के कुलदीप सेन को टीम मे शामिल नही किया गया। इस बात की जानकारी जब बुधवार को मैच की शुरुआत होते ही रीवा वासियो को हुई तो वह निराश हो गए। अपने चहेते खिलाडी को देखने के लिए लोग बेताब थे। हालाँकि टीम मे शामिल नही होने की वजह इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट लेने के लिए कहा है। उनकी जगह पर एक और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हालाँकि इस बात को लेकर कई सवाल खड़े किये जा रहे है व लोगो के बीच मे यह चर्चा की बड़ी वजह बनी हुई है। आपको बता दें कि पहले वनडे मैच से कुलदीप सेन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भले ही भारत यह मैच हार गया था लेकिन कुलदीप सेन ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में दो विकेट झटके। कुलदीप सेन ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। पहले वनडे मे कुलदीप के अच्छे प्रदर्शन को लेकर रीवा मे जश्न का माहौल था और लोग काफी खुश थे।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now