रीवा। जिले में भाईगीरी व दहसत फैलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उनके द्वारा खुले आम भरे बाजार में घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि सोमवार को शाम ढलते ही एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया।
बताया गया कि चोरहटा थाना क्षेत्र के गांव जोनी का रहने वाला युवक अपने घर रीवा शहर से जा रहा था, उसका मामूली बातचीत का विबाद किसी किराना दुकान में हो गया, इज़के बाद वह वहां से निकल तो 4 की संख्या में अज्ञात युवकों ने छोटी पुल के पद्मधर कालोनी के समीप घेर लिया। युवक शब्जी लेने के लिए रुका हुआ था। अज्ञात युवकों ने युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। अज्ञात युवक उसे धमकाते हुए निकल गए। घटना से हड़कम्प मच गया और स्थानीय लोंग जमा हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया। मामले की जांच की जा रही है।