रीवा। जिले में अपराध का ग्राफ घटने की वजाय बढ़ता जा रहा है, इसकी वजह पुलिस की लापरवाही व अधिकारियों को मिल रहा मौन संरक्षण है। बता दें कि जनेह थाना क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में युवक की लाठी डंडे से पीटकर उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी। हत्या भी मजदूरी के रुपए मांगने को लेकर की गई, युवक को मजदूरी तो मिली नहीं लेकिन अपराधियों ने उसे लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट जरूर उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक पटेहरा गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र कोल द्वारा गांव के ही कमल सिंह की खद्दान पर काम करता था, उसकी मजदूरी कुछ बकाया था, जिसकी राशि की मांग वह बार-बार कमल सिंह से कर रहा था, एक दिन मजदूरी मांगने का विवाद बढ़ा और गाली-गलौच तक बात चली गई, यह बात कमल सिंह को राश नहीं आई और वह अपने साथी सुमित सिंह को लेकर धर्मेन्द्र के घर पहुंच गया और उसे बाहर बुलाया।
दोनो ने लाठी-डंडे से धर्मेन्द्र पर हमला कर दिया, इस दौरान धर्मेन्द्र के सिर पर गंभीर चोंट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद कमल व उसका साथी सुमित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।