रीवा। निर्माणाधीन सेमरिया मार्ग हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कंाग्रेस नेता अभय मिश्रा की कंपनी को बताने की वायरल हो रही खबरों के बीच निर्माण कर रही कंपनी के डायरेक्टर्स ने एसपी को शिकायत पत्र देकर भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी पर निर्माण कार्य में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है। एसपी कार्यालय पहुंचे सिरमौर सेमरिया हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मयंक राय एवं पंकज मणि शुक्ला ने सेमरिया विधानसभा के भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है कि निजी पूंजी निवेश से इस मार्ग का निर्माण कराने के लिए एमपीआरडीसी से उनका अनुबंध हुआ है। इस कार्य को विधायक के पी त्रिपाठी द्वारा कंपनी से छीन कर खुद करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। राजनीतिक दबाव देकर कई बार लंबी रकम भी ली जा चुकी है कंपनी द्वारा पेटी में काम देने से मना किए जाने पर उनके द्वारा झगड़ा किया जा रहा है। सिरमौर सेमरिया हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मयंक राय एवं पंकज मणि शुक्ला ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर गाड़ी से ठोकर मरवा कर आदिवासी महिला को मौत के घाट उतार दिया गया और कंपनी पर दोष मढ़कर मृत महिला के पति का अपहरण कर झूठी एफआईआर कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि विधायक के केपी त्रिपाठी द्वारा पूर्व विधायक अभय मिश्रा एवं उनके परिवार के सदस्यों को षड्यंत्र कर उनको फंसाने हेतु दवाब बनाया जा रहा है और जबरिया यह कहलवाने का प्रयास किया जा रहा है कि उदित इंफ्रावर्ल्ड कंपनी अभय मिश्रा एवं उनके बेटे विभूति नयन मिश्रा का नाम लेकर उन्हें फंसाने का काम करो। इसके लिए धमकाया भी गया है। मना करने पर काम बंद करने की धमकी दी जा रही है। प्रतिदिन काम में अवरोध पैदा किया जाता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी विधायक के कहने पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने अपनी जान के खतरे की बात भी कही है और यह भी कहा है कि ऐसा विधायक पहली बार देखा है जो अपने ही क्षेत्र के विकास कार्य पर अवरोध पैदा करें। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वे उदित इंफ्रावर्ल्ड कंपनी अभय मिश्रा एवं उनके बेटे विभूति नयन मिश्रा को नहीं जानते है और न ही उनसे कोई संबंध हैं। उन्होंने सिर्फ इतना सुना है कि अभय मिश्रा एक राजनैतिक व्यक्ति है। सड़क निर्माण कर रही कंपनी के दोनों डायरेक्टर शनिवार की शाम एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देने के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने भाजपा विधायक पर खुलकर आरोप लगाया। उनसे जब यह पूछा गया कि आपको यह सफाई देने की नौबत क्यों आई और आपके शिकायत करने का मकसद क्या है इस पर उक्त डायरेक्टर्स कोई जवाब नहीं दिया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now