रीवा। नगर पालिक निगम रीवा के भाजपा वार्ड पार्षदो द्वारा निगम आयुक्त मृणाल मीना को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में भाजपा पार्षदों का दावा है कि भाजपा वार्ड पार्षद दीनानाथ वर्मा, ममता कृष्णाकर कुशवाहा, सपना वर्मा, दारा सिंह, अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, विमला सिंह, वीरेन्द्र सिंह, ज्योति प्रदीप सिंह,सालिकराम नापित कैप्टन, बंदना सिंह,अंबुज रजक, समीर शुक्ला, ज्योति नामदेव, सरस्वती नन्दलाल ताम्रकार, अख्तर अली, सूरज केवट बब्बू, राजबहोर चर्मकार, शिवराज रावत, संजय सिंह, संजय खॉन, पूजा प्रमोद सिंह, ज्योति कबीर, नीलू कटारिया, आशा कुशवाहा द्वारा अपने शहर का भ्रमण किया गया, जहां पाया गया कि वार्डो में जगह-जगह नालियां चोक है, गंदगी का अंबार है, हर गली चौराहे में कचरे का अंबार लगा है, शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी हैए जहा हर वार्डो में कीटो, मच्छरो का प्रकोप अत्याधिक है। प्राय: देखने में आया है कि कही भी फागिंग मशीन का उपयोगए कीटनाशक एवं मच्छरो के रोकथाम हेतु कीटनाशक का छिडकाव नही किया जा रहा है। कई वार्ड ऐसे है जहा निर्मित भवनो की संख्या 3 हजार से भी ज्यादा है, वहा कचरा कलेक्सन सिर्फ 1 या 2 गाडिय़ो से किया जा रहा है, क्या इतने घरो से 1 या 2 गाड़ी से कचरा उठाना संभव है हास्यस्पद स्थिति तो यह है कि जिन घरो से कचरा का उठाव नही हो रहा हैए उन घरो से भी 480ध्. रुपये प्रतिवर्ष वसूला जा रहा हैए क्या यह जायज है। निगम के द्वारा कार्मशियल कचरा टैक्स भी बहुत लगा दिया गया है। उसके बावजूद कचरा उठाव की व्यवस्था नही हो पा रही है। संबंधित कंपनीध्ऐजेन्सी को तत्काल निर्देशित कर कार्यवाही के साथ व्यवस्थित कराया जाय। स्वच्छता अभियान 2022 में रीवा शहर एक नंबर पायदान में पहुचे इसलिए निम्न सभी बिन्दुओं पर तत्काल कार्य करने की आवश्यकता है। जिस हिसाब से शहर का विस्तार हो रहा है मकानो की संख्या में बृद्वि हो रही है। नई.नई कालोनियांए मोहल्ले बन रहे है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए निम्न कदम उठाना अति आवश्यकता हैए हम पार्षदगण आपका ध्यान इन बिन्दुओ पर आकर्षित कराना चाहते है व त्योहारो के सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी धार्मिक स्थलो पर सफाई व्यवस्था अति आवश्यक रुप से कराया जाना सुनिश्चित करवायें। सफाई मित्रो की भर्ती कर जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के अनुपात के हिसाब से सफाई मित्रो की उपलब्धता प्रत्येक वार्डो में सुनिश्चित किया जावें। घर.घर कचरा कलेक्सन हेतु भी जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के अनुपात के हिसाब से कचरा गाड़ी की उपलब्धता प्रत्येक वार्डो में सुनिश्चित किया जावें। कीटनाशक छिड़कावए मच्छरो के प्रकोप को कम करने हेतु हर जोन में 1.1 फागींग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावें। फिनायलए ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य कीटनाशक दावईयों की उपलब्धता हर वार्ड दरोगा के पास आवश्यक रुप से किया जाना सुनिश्चित किया जावें। समस्त सफाई मित्रो को वार्डो में कार्य मे उपयोग हेतु समस्त सुरक्षा के उपकरण तत्काल उपलब्ध किया जावें। शहर में आवारा पशु सड़को पर विचरण न करें इनके उपाय किये जाये तथा आवश्यकता पडऩे पर गौशाला में भेेजने की व्यवस्था करे। इन सभी बिन्दुओ पर 15 दिवस के अन्दर कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करायें, अन्यथा की स्थिति में हम सभी लोग शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अन्दोलन करने के लिए बाध्य होगे। जिसकी समस्त जबाबदारी आपकी होगी। हालांकि भाजपा पार्षदों के ज्ञापन और मांगो के संबंध में विभिन्न तरह की चर्चाएं नगर निगम कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों व मौजूद लोगो के बीच होती रहीं कि बीते 23 वर्षो में भाजपा की सरकार थी और व्यवस्था वहीं थी जो वर्तमान में हैं, दो माह में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन अब वही व्यवस्थाएं भाजपा पार्षदों को फेल दिख रही है। जबकि निगमायुक्त मृणाल मीना के कार्यकाल में सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है।
००००००००००००