सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना/रीवा. अमरपाटन थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को पहले तो अमरपटान अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उसे एसजीएमएच में रेफर किया गया है. जहा डॉक्टर युवक का उपचार कर रहें हैं.फ़िलहाल हालात ठीक बताई जा रही हैं.
READ ALSO: सनी लियोनी की यह नई तश्वीरे देख दंग रह जायेंगे आप, फैंस में मची है खलबली, जमकर हो रही वायरल…
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम ताला में राजू चिकवा नाम के युवक पर सोमवार को हमलावरों ने दिन दहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। राजू बकरियों का व्यापार करता हैं. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को शुभम सिंह ने उसका रास्ता रोक कर विवाद शुरू कर दिया और लोहे के रॉड व पत्थर से मारपीट करने लगा।हमलावरों ने राजू को बुरी तरह मारा और उसके रुपए लूट लिए। घटना से क्षेत्र में सन्नाटा हो गया.
एक लाख ले गए बदमाश!
बताया गया की राजू बुरी तरह जख्मी हो चुका था लेकिन शायद उस पर भी आरोपी शुभम को तसल्ली नहीं हुई, लिहाजा उसने जाते-जाते राजू चिकवा की पीठ पर गोली मार दी और उसे मरा मानते विन्ध्यवाणी हुये वहां से चला गया। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग उस तरफ दौड़े तो राजू वहां लहूलुहान पड़ा था। उसे आनन-फानन में अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. राजू से एक लाख लूट का मामला सामने आया है.