रीवा। जिले में घूसखोर अधिकारियों की तदात बढ़ती जा रही है, जबकि लगातार लोकायुक्त का शिकंजा इन पर लगातार पड़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। इसके द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त रीवा द्वारा यह कार्रवाई रतहरा स्थित कार्यालय में की गई है। जानकारी के मुताबिक रतहरा निवासी अनुराग मिश्रा प्रापर्टी डीलर का काम करता है। गत दिवस पटवारी धीरज पांडेय पटवारी हल्का रतहरा तहसील हुजूर नगर रीवा द्वारा निर्माण कार्य में आपत्ति लगा कर इसके बदले रिश्वत मांगी जा रही थी। पहले फरियादी ने निवेदन किया लेकिन पटवारी नहीं माना। जिसके बाद इसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त एसपी से की गई। लोकायुक्त द्वारा जब मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को उस वक्त रंगे हांथो पकड़ लिया जब आरोपी ने फरियादी से 10 हजार रूपए लिए।