सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे हैं। खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा इस अवधि में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि नगर गौरव दिवस के क्रम में ऋतुराज पार्क में बास्केटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खेल विभाग की टीम ने सनराइज स्कूल की टीम को पराजित किया। खेल प्रशिक्षक राखी सिंह चौहान द्वारा इस प्रतियोगिता का संचालन किया गया।
खेल अधिकारी ने बताया कि टीआरएस कालेज मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले मैच में एसएएफ पुलिस इलेवन ने स्कूल शिक्षा विभाग को पराजित किया। इसी प्रकार दूसरे मैच में उच्च शिक्षा विभाग ने रोमांचक मुकाबले में न्यायालय इलेवन को पराजित किया। इस प्रतियोगिता में 20 सितम्बर को भी मैच आयोजित किए जाएंगे। टीआरएस कालेज में फुटबाल का मैच भी आयोजित किया गया। जिसमें मिड इंडिया टीम ने वेटरन रीवा को दो गोलों के अंतर से पराजित किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह रहे। इस क्रम में 20 सितम्बर को प्रात: कलेक्टर इलेवन तथा पुलिस इलेवन के विरूद्ध एवं खेल विभाग विरूद्ध वन विभाग इलेवन मैच खेले जाएंगे।