रीवा.जिस लापता युवक को पुलिस नदी में खोज रही थी, वह प्रयागराज में सलामत मिल गया। पुलिस उसे बरामद कर वापस ले आई जिसे परिजनों को सौंप दिया गया। दरअसल, चाकघाट थाने के आमिलकोनी गांव निवासी मुकेश केवट पांच दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। उसके कपड़े टमस नदी के किनारे पड़े मिले थे, जिस पर युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू कर दी। पुलिस को उसके नदी में डूबने की संभावना कम ही नजर आ रही थी, जिस पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से भी उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को उक्त युवक की लोकेशन प्रयागराज में ट्रेस हुई। इस पर पुलिस प्रयागराज पहुंची। युवक को दो घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया, जिसे पुलिस थाने ले आई। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने घर वालों से विवाद होने पर जाने की जानकारी दी है। घर वालों से नाराज होकर वह नदी के किनारे आया और अपने कपड़े उतारकर रख दिए। बाद में वहां से फरार होकर यूपी चला गया। थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि युवक को फिलहाल परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उसका घर में विवाद हो गया था जिससे वह भागकर यूपी चला गया था।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now