सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत बरदहा घाटी के पास एक भीषण हादसे ने वार्ड क्रमांक 3 की जिला पंचायत सदस्य जीना वर्मा की मौत हो गई। इस खबर के सार्वजनिक होते ही हड़कंप मच गया है। प्रशाशनिक अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य मे जुटा। आपको बता दें कि वह अपने पति शिवमुरत वर्मा के साथ बाइक पर थी और ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
इस हादसे की जानकारी होते ही जिले भर मे शोक की लहर है। बताया जाता है जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -03 की इंजीनियर जीना अपने पति शिवसूरत वर्मा के साथ रीवा जा रहे थे तभी सिरमौर के बरदहा घाटी के पास ट्रक के टकराने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत बरदहा मोड़ में ट्रक द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 3 इंजिनियर जीना वर्मा निवासी इटौरी जवा की मौके पर मौत हो गई और वही बाइक चालक शिवसुरत बर्मा बुरी तरह से घायल हो गईं हैं।
जिन्हे डायल 108 से सिरमौर ले जाया गया जहा उनको रीवा के लिए रेफर कर दिया गया वही ट्रक को अतरैला थाने में पकड़ लिया गया है। मौके पर सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी व थाना प्रभारी सिरमौर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।