रीवा। आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित हुआ है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा को नवम्बर माह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सुशासन सप्ताह में जारी रैंकिंग के अनुसार नवम्बर माह में जिला पंचायत रीवा में 1686 आवेदन पत्र सीएम हेल्पलाइन में दर्ज किये गये। इन आवेदन पत्रों में से संतुष्टि के साथ आवेदन पत्र के निराकरण में जिला पंचायत को 49.79 प्रतिशत वेटेज अंक मिले। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 से 18.49 प्रतिशत वेटेज अंक मिले। जिला पंचायत रीवा को कुल 88.28 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। नवम्बर माह की रैंकिंग में जिला पंचायत सीहोर को 87.71 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर के साथ दूसरा स्थान तथा जिला पंचायत बालाघाट को 85.76 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारियों को बधाई दी है।
—————–
पुलिस सीएम हेल्पलाइन : संभाग के तीन जिले टॉप-5 में
रीवा। सुशासन सप्ताह में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार रैंकिंग जारी की गयी है। पुलिस विभाग में दर्ज सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में रीवा संभाग में सतना जिले में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संभाग के सिंगरौली तथा सीधी जिले भी टॉप-5 में शामिल है। सतना पुलिस को कुल 93 वेटेज स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सिंगरौली जिले को 92.02 प्रतिशत वेटेज स्कोर एवं सीधी जिले को 90.24 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। रीवा जिले को 85.93 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।
—————