सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. शहर के बीचोबीच घोडा चौराहे में मौजूद महाराजा व्यंकट रमण सिंह जूदेव की प्रतिमा में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. प्रतिमा मे लगी तलवार चोरी हो गई. इस घटना से पुरे रीवा सहित राजघराने मे हड़कंप मचा हुआ है और इसकी कड़ी निंदा की जा रही है. चोरी की वजह आर्थिक लाभ या इतिहास के साथ छेड़छाड़ है फ़िलहाल कुछ स्पस्ट नहीं है.
बता दें की महाराजा व्यंकट रमण के घोड़े शहनाज की लगाम को भी चोरी करने का प्रयास किया गया.इस घटना की खबर लगते ही रीवा शहर से लेकर राजघराने में हड़कंप मच गया और दुःख भी हुआ, सवाल खड़ा हो रहा है की कैसे कुछ बदमाश सरेआम रीवा रियासत के इतिहास से जुडी धरोहरों को बर्बाद कर रहे हैं और यहां का प्रशासन हाथ में हाथ घरे बैठा है. बता दें की घटना कब की है यह तक पुलिस को जानकारी नहीं वह तो वही दुकान लगाने वाले का ध्यान गया और घटना का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़े: भाजपा मंडल अध्यक्ष की करतूत! पत्नी की जगह खुद जमा रखा है कब्जा और कर रहें यह गलत काम, वीडियो वायरल…