रीवा। नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी लगातार अभद्रता का शिकार हो रहे हैं, उनके साथ झूमा-झटकी सहित गाली-गलौच के मामले प्रकाश में आ चुके है। गुरुवार को भी राजस्व वसूली करने गए प्रभारी मोहर्रिर को गाली-गलौच का सामना संपत्तिकर वसूली के दौरान करना पड़ा। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में पहुंचकर मोहर्रिर सहित निगम कर्मियों ने की है वहीं राजस्व निरीक्षक को भी मामले से अवगत कराया है और खुद को वार्ड में वसूली के दौरान असुरक्षित महसूस होना बताया है। बता दें कि गुरुवार की घटना से निगम कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।
क्या है मामला…
सिटी कोतवाली में दी गई शिकायत के बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 36 में प्रभारी राजस्व निरीक्षक(मोहर्रिर )सर्वेश दुबे गुरुवार को मकान नंबर 36/328 में संपत्तिकर की वसूली करने गया हुआ था। इसके मालिक एसआर पांडेय के घर मौजूद समस्यो से संपत्तिकर के बारे में बातचीत की जा रही थी कि इसी बीच करीब 50 वर्षीय व्यक्ति वहां आया और अभद्रता करने लगा। मना करने पर वह गाली-गलौच करने लगे और भागने की बात करने लगे। इस दौरान पीएचई के भी कर्मचारी मौजूद थे और इसका वीडियो भी बनाया गया है। कार्यवाही की मांग की गई है।
लगातार सामने आ रहे मामले
बता दे कि इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे है, जहां अतिक्रमण हटाने या फिर वसूली के दौरान इस प्रकार से निगम अधिकारी-कर्मचारियों को विरोध का सामना करना पड़ता है, पूर्व में भी मोहर्रिर के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही नहीं होने से व निगम प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने से अब कर्मचारियों में भय है और वह डर की बात भी करने लगे हैं।
००००००००००००००