सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वार्डों में हो रही चोरी व ए टी एम फ्राड सहित अन्य अपराधों पर नकेल कसने समान थाने के टी आई सुनील गुप्ता सहित उनके स्टाफ ने सराहनीय प्रयास किया है जिससे काफी पीडितों को राहत मिली है।
जिसके लिए क्षेत्रीय विकास संगठन ने समान थाने के निरीक्षक सुनील गुप्ता व उनके हमराह स्टाफ का शाल श्रीफल देकर नागरिक अभिनंदन किया तथा अभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी रामसहाय मिश्र , एड. मानवेंद्र द्विवेदी, वार्ड 14 के अनंत मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, वंशराज गोस्वामी, प्रभाशंकर गिरी, गगन शुक्ल, इंजी अतुल शुक्ल, पार्वती कनौजिया, बुद्ध सेन द्विवेदी, दिलीप तिवारी, राजीव रतन पाण्डेय, बब्लू संजीव पाण्डेय एड देवांश शुक्ल , पन्नालाल सोनी सुभाष सोनी विपिन सेन प्रकाश तिवारी अनुराग द्विवेदी बृजेन्द्र ताम्रकार आर के पिल्लई सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।