रीवा/शंकरगढ़। क्लोनिंग के जरिए एटीएम कार्ड से लोगों के मेहनत की कमाई उड़ाने वाला एक गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है, यह कार्यवाही बीते दिन शंकरगढ़ में यूपी पुलिस ने की है। पकड़े गए युवको ने गत 6 अक्टूबर को क्लोन एटीएम तैयार कर रीवा में 20 हजार रुपए उड़ाए थे और फिर शाम को शंकरगढ़ पहुंच गए और इसी एटीएम से रुपए निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से खुलासा हुआ है कि उनका एक अंर्तराज्जीय गिरोह है, जो ग्रामीणों को टारगेट बनाकर एटीएम का क्लोन तैयार करते हैं खाते से राशि उड़ा लेते हैं। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 डेबिट कार्ड, 16 हजार नकद व अन्य सामान बरामद किए। पकड़े गए चारों बदमाश प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। आरोपी शंकरगढ़ के रामभवन चौराहे के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ के बाहर से चारों को गिरफ्तार किया।