रीवा। किसानों को आगामी फसल की बोनी के लिए खाद का लगातार वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने खाद वितरण की निगरानी के लिए राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारी तैनात किए हैं। निजी खाद विक्रेताओं से भी विपणन संघ के डबल लॉक से खाद की बिक्री कराई जा रही है। सहकारी समितियों द्वारा अब तक 6582 टन यूरिया तथा 7906 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। सहकारी समितियों में 9 नवम्बर की स्थिति में 2523 टन यूरिया तथा 2288 टन डीएपी उपलब्ध है। जिले को खाद की रैक लगातार प्राप्त हो रही है। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने बताया कि खाद वितरण की सतत निगरानी की जा रही है। किसानों को बिक्री के लिए 266.70 रुपए प्रति बोरी यूरिया तथा 1350 रुपए प्रतिबोरी डीएपी की दर निर्धारित की गई है। इस आशय के बोर्ड तथा बैनर सभी खरीदी केन्द्रों में लगाए गए हैं। निर्धारित दर से अधिक दाम मांगने पर किसान भाई व्हाट्सएप नम्बर पर तत्काल सूचना दें। अधिक दाम लेने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विकासखण्ड रीवा में गोपाल प्रसाद पाठक मोबाइल नम्बर 7987113853, रायपुर कर्चुलियान शिवकुमार पाण्डेय 9589082263, सिरमौर बीपी सिंह 8319439334 तथा जवा विकासखण्ड के किसान महेन्द्र प्रताप सिंह को 6263419798 मोबाइल नम्बर पर सूचना दे सकते हैं। इसी तरह विकासखण्ड त्योंथर में टीआर त्रिपाठी 8717875151, नईगढ़ी तथा हनुमना में आरडी मिश्रा 9589358007, मऊगंज राजेन्द्र सिंह 8319970605 तथा गंगेव में कृष्णसरल 7697853507 मोबाइल नम्बर पर सूचना दे सकते हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now