रीवा। शहर के अजगरहा बाईपास के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाईपास के किनारे स्थिति एक गोदाम में आग भड़क उठी, आग इतनी तेज थी कि पूरा समान जलकर खाक हो गया। आग से निकलने वाले धुंआ से पूरा आसमान कुछ समय के लिए काला हो गया। आस-पास के लोगो में कई घंटो तक हड़कंप मचा रहा है व बाईपास का यातायात भी प्रभावित हुआ, बाईपास से निकलने वाले भी इस भीषण आग को देखते नजर आए।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक अजगरहा बाईपास के समीप रीवा नगर निगम सहित अन्य निकॉयों में काम कर रही केके स्पन कंपनी का गोदाम बना हुआ है, इस गोदाम में पाइप स्टोर के साथ-साथ निर्माण का कार्य व अन्य मशीनरी कंपनी स्टोर करती है। शुक्रवार की अचानक इस गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते वह आग रोशनी की तरह फैल गई। आग जनी की घटना की जानकारी पुलिस सहित दमकल को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल व पुलिस ने मामले को काबू में लिया। हालांकि आग को बुझाने में कई घंटे लगे। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया जा चुका है।
जमा रही ग्रामीणों की भीड़
बतादें कि घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग वहां जमा हो गए वहीं बाईपास से निकलने वाले यात्री भी कुछ समय के लिए वहां रूक इस आगजनी की घटना को कैद करने लगे। बता दें कि फिलहाल आग का कारण अज्ञात है, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि आग लगी कैसे। बता दें कि केके स्पन कंपनी सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है, कंपनी को एक बार ब्लैक लिस्टेड भी उसके खराब कामों के चलते किया जा चुका है।
कुछ चर्चाएं ऐसी भी…
वहीं चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि कंपन के काम से निगम प्रशासन सहि जनता न खुश है और कंपनी ने घटिया तरीके से काम किया जिससे आज भी जनता इस समस्या से जूझ रही है, आगजनी की घटना को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है, क्येांकि इस घटना में करोड़ो की पाइप लाइन जलने का दावा किया जा रहा है वहीं चर्चाओं में कहा जा रहा है कि बीच में कंपनी ने अपना काफी कुछ समान यहां से गायब कर लिया था क्योंकि कर्मचारियों के वेतन भुगतान न होने से वह रोज गोदाम पहुंचते थे। इस आगजनी की घटना को साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। फिलहाल हकीकत क्या है यह तो जांच के बाद भी सामने आएगा।
०००००००००००००