रीवा। मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए मध्यप्रदेश गौरव सम्मान दिया जाएगा। गौरव सम्मान एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 की अवधि में विभिन्न 9 श्रेणियों में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए दिया जाएगा। प्रदेश गौरव सम्मान के रूप में पांच लाख रुपए के कुल 10 सम्मान दिए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि मध्यप्रदेश गौरव सम्मान पर्यावरण एवं जल संरक्षण, वीरतापूर्ण कार्य, सामाजिक सुधार, सामाजिक सौहाद्र एवं सद्भावना, महिलाओं एवं बच्चों का विकास तथा जनसेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यों के लिए दिया जाएगा। इसी तरह जनभागीदारी और सामुदायिक प्रबंधन, शिक्षा एवं खेलकूद तथा स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए संस्थाएं तथा व्यक्तिगत दोनों रूपों में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश गौरव सम्मान के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आवेदक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अवार्ड्स डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप इसी वेबसाइट में उपलब्ध है। मध्यप्रदेश के सभी मूल निवासी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच राज्य स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। समिति पुरस्कार के संबंध में अपने अभिमत सहित प्रतिवेदन मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री जी की अनुशंसा के बाद पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी। पुरस्कार के चयन के संबंध में कोई आपत्ति अथवा अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।
०००००००००००