रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा शहर में हो रहे निर्माण कार्यो का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, उनके द्वारा शनिवार को वार्ड क्रमांक 40 में चल रहे पुलिया चौड़ीकरण निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जो सामने आया उसे देख महापौर खुद चौंक उठे, निरीक्षण में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा बिल्कुल अमानक निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे इस पुलिया से बड़ी दुघर्टना भविष्य में हो सकती है। यहां जो ईंटे उपयोग की जा रही थी वह बेहद ही घटिया क्वालिटी की थी और रेत भी ठीक से उपयोग नहीं की जा रही थी। सेटरिंग की पटरे निर्माण नियमों के बिल्कुल विपरीत थे। यह सब देख महापौर अजय मिश्रा बाबा भड़क उठे और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई व तत्काल काम रूकवा दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवक्ता के साथ ही किए जाए और इस प्रकार से लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त न की जाए। संबंधित सहायक यंत्री पीएन शुक्ला को भी जमकर फटकार लगाई गई व उन्हें भी आदेशित किया गया कि वह इस संबंध में जवाब भी दें कि आखिर उनके देखरेख में हो रहे निर्माण कार्य में इस प्रकार की बड़ी लापरवाही क्यों की जा रही है। बता दें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा लगातार शहर में चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण कर उनकी गुणवक्ता देखी जा रही है। महापौर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और महापौर से शिकायत की उनके द्वारा भी अधिकारियों व ठेकेदार से विरोध किया गया लेकिन उन्होंने मनमानी नहीं छोड़ी। महापौर ने कहा कि किसी प्रकार का अमानक निर्माण यदि कही भी किसी को भी मिलता है वह उन्हें सीधा संपर्क कर जानकारी दे सकतें है। नाम भी गुप्त रखा जाएगा और संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उनके वट्सअप पर भी सूचना दी जा सकती है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल व स्वतंत्र शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
०००००००००००००