सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. मंगलवार को सर्वोदय विन्दय विकास समिति और म. प्र. जन अभियान परिषद के सयुक्त रूप नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम आशाओ के साथ सहरी क्षेत्र के लोगो को नशा मुक्ति रैली निकालकर जगरूक किया गया । रीवा में बिगड़ते माहोल को देखते हुए शशि मिश्र, रोशन मिश्र के नेतृत्व मे नशा मुक्त रैली का शुभारंभ किया गया जिसमे आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । आज की युवा गुटका, बीडी, सिंगरेट और शराब पीकर खुद को अलग जीवन देने का प्रयास करता है. पर नशे से जीवन में सुधार नहीं किया जा सकता है. नशा जीवन की बर्बादी का सबसे बड़ा माध्यम है. लोगो में शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे है. इसलिए इस समय हमें नशा मुक्ति योजना के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करवा कर नशा छुडवाने का प्रयास करना चाहिए. हमारे देश के युवा अपना आदर्श भगत सिंह या गांधी को न मानकर फ़िल्मी हीरो को मानती है. जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करते है. पर आज के युवाओ के हीरो युवाओ का ही जीवन बर्बाद कर रहे है.