रीवा। जिले में यातयात सुधार के भले ही कितने दावे किए जाए लेकिन वह जमीं पर नहीं दिख रहे हैं, ऐसे कई मामले सामने आ ही जाते है जो जिले की यातायात व्यवस्था की पोल खोल देते हैं। गुरुवार को शहरी क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के समीप लगे जाम में करीब आधा घंटा तक दो जिंदिगियां फंसी रही। जाम इतना लंबा था कि यहां से निकलने में उन्हें करीब आधा घंटा से अधिक समय लग गया। बता दें कि गुरुवार को सेमरिया से एक रेफर केस लेकर एम्बुलेंस एसजीएमएच जा रही थी वहीं एक मरीज को इमरजेंसी पर शहर से ही एमसीजीएमएच में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था लेकिन इसी बीच पुराना बस स्टैंड के समीप जाम लग गया और दोनो एम्बुलेंस इस जाम में बुरी तरह फंस गई।
जिसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद करीब आधा घंटे बाद यह दोनो एम्बुलेंस जाम से बाहर निकली। इस दौरान जब एम्बुलेंस चालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आए दिन इस प्रकार की स्थिति निर्मित होती ही रहती है।
मुख्य सड़को पर लगता है जाम
बतादें कि शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होती ही रहती है, इन दिनों कॉलेज चौराहा से लेकर छोटी पुल तक, इधर अस्पताल चौराहा से लेकर छोटी व बड़ी पुल तक, धोबिया टंकी से लेकर बिछिया तक, सिरमौर चौराहा से लेकर शुभाष तिराहा तक मुख्य रूप से जाम की स्थिति रोजाना ही निर्मित होती है, इन जामों की वजह से कई दफा एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती है या फिर मरीज को उपचार में देरी हो जाती है।
०००००००००००००००