सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा के निर्देशन व निगम आयुक्त मृणाल मीना के कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष छोटे व्यापारियों के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए हाट-बाजार पदमधर पार्क में लगवाई गई है। इससे छोटे व्यापारियों को एक तरफ त्योंहार में किसी प्रकार की समस्या उनको व्यापार करने में नहीं होगी, इसके साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित नहीं होगी। बता दें की शनिवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा खुद धनतेरस पर व्यवस्थाओ का जायजा लेने सड़क पर उतरे, उनके द्वारा सबसे पहले हाट-बाजार में पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और व्यापारियों से जानकारी ली, इस दौरान व्यापारियों ने महापौर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसका निराकरण माहौर द्वारा तत्काल कराया गया और खुद हाट-बाजार पद्मधर पार्क में व्यापारियों के दुकानों को व्यवस्थित कराया।
व्यापारियों ने महापौर के इस निर्णय के लिए आभार जताया और कहा कि उनको बीते वर्षो में व्यापार करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था, बड़े व्यापारियों के दुकान के सामने दुकान लगाने के लिए रुपये भी देते थे और मिन्नते भी करनी पड़ती थी और नगर निगम की टीम समान भी जब्त कर लेती थी लेकिन इस हॉट-बाजार की व्यवस्था से वह बेहद खुश हैं और पहली बार वह अपना व्यापार आसानी से कर सकेंगे। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने व्यापारियों से कहा कि भविष्य में भी व्यापारियों के लिए ऐसी व्यवस्थाए बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी भी त्योहार ही नही आम दिनों में भी इस बात का विशेष ध्यान रखे की आवागमन प्रभावित न हो ऐसे अपनी दुकानें लगाए, उन्होंने कहा कि जिनके पंजीयन नही है वह अपना पंजीयन भी कराए। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों के लिए एक उपयुक्त स्थान हाट-बाजार के लिए चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा अजय मिश्रा बाबा ने शिल्पी प्लाजा, फोर्ट रोड, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा, सहित अन्य क्षेत्रो में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और व्यापारियों को त्योहार की सुभकामनाये दी व व्यवस्थाओ के विषय मे जानकारी ली। महापौर के साथ एमआईसी सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल, अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी सहित ज्ञानेंद्र द्विवेदी व अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।
00000000