सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। हाल ही में जारी हुए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2021 के परिणाम से असंतुष्ट होकर शासकीय विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
छात्रों का कहना है कि उनके मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं दिया गया है। कुछ विशेष विषयों पर बहुत ही कम मार्किंग की गई है। छात्रों ने कुलपति से मांग रखी है कि पुनः मूल्यांकन कर परिणाम को दोबारा जारी किया जाए। छात्र छात्राओं ने परिणाम में पक्षपात का भी आरोप लगाया है एवं उत्कृष्ट स्तर के विद्यार्थियों को भी द्वितीय श्रेणी का रिजल्ट दिया गया है। उक्त ज्ञापन सौंपने में शा. विधि महाविद्यालय से उदय प्रकाश मिश्रा जयकिशन शुक्ला अखंड मिश्रा, सुधीर कुमार पांडे, महिमा देवी, उन्नति नामदेव, अंकिता तिवारी, शिवानी एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।