Raw mangoes which used to cost Rs 60 per kg are now available for just Rs 10. If you want to add pickle then visit these places in Rewa:रीवा। दो दिन पहले तक 60 रुपये किलो बिकने वाले कच्चे आम आंधी के बाद उनकी कीमत मात्र 10 रुपये रह गई है। पिछले गुरूवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी से जिले भर में आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रकृति के इस कहर से लगभग 80 फीसदी आम की फसल बर्बाद हो गई है। आम की फसल पर प्रकृति के प्रकोप के कारण फलोद्यान की खेती करने वाले किसानों की कमर टूट गई है।
Sundarja mango rewa:सब्जीमंडी में इन दिनों आंधी के कारण गिरे कच्चे आमों की आवक अचानक इतनी बढ़ गई है कि मंडी तक लाने वाले किसान आम को किसी भी कीमत पर बेंचने के लिए तैयार है लेकिन इसके बाद भी कोई नहीं पूंछ रहा है। इस साल जिले में आम की बंपर फसल थी और किसानों से इससे भारी मुनाफा होने की उम्मीद भी थी लेकिन प्रकृति का ऐसा कहर बरपा कि कुछ ही क्षणों में आम की फसल आंधी के चलते जमीन पर आ गई।
Mango rate in rewa:जिले में आम की फसल पर अभी तक जाली भी नहीं आई हैं। आंधी के पहले तक जिन पेड़ों की डालियां आम के बोझ से झुकी हुई थी उनमें अब बेहद कम आम दिख रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किआम की फसल को कितना नुकसान पहुंचा है। शहर में सब्जी मंडी, करहिया मंडी, सिरमौर चौराहा फल मंडी, न्यू बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी आपको इस रेट में आम मिल सकते हैं।