RATAHRA TALAB REWA: रीवा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में रतहरा तालाब का सौंदर्याकरण कराया गया है लेकिन इस तालाब में मिल रहे सैकड़ों घर के गंदे पानी को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। जिससे अब तालाब में गंदगी भर रही है और तालाब में जमा पानी से बदबू भी निकल रही है। जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू ने निगमायुक्त से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि रतहरा तालाब में पीछे की बस्ती में करीब सैकड़ों घरों से निकलने वाला गंदा पानी तालाब में जाकर मिल जाता है जिससे तालाब में गंदगी का वातावरण निर्मित हो रहा है।
हैरानी की बात है कि तालाब के सौंदर्याकरण के दौरान उक्त बातका ध्यान क्यों नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पीछे की बस्ती का पानी निकलने की जगह नहीं है, पहले यह तालाब में ही समा जाता था लेकिन अब तालाब के सौंदर्याकरण के बाद गंदे पानी का तालाब में मिलना गलत है।
तत्काल बस्ती के पानी को निकालने के लिए नाली निर्माण कराया जाकर उसे मुख्य मार्ग में नाले में जोड़ दिया जाए। इसके साथ ही रतहरा तालाब के बगल में बने मुर्गी फार्म को भी यहां से शिफ्ट कराया जाए, यहां मुर्गी पालन किया जाता है और पूरी गंदगी तालाब में मिल रही है।