Radium bands are being worn to protect cows from accidents:रीवा। गौवंशों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाई जा रही है। यह मुहिम प्रतिदिन पूर्णकालिक रूप से चलाई जा रही है। गौरव पांडेय अपने युवा साथियों के साथ चोटिल गौवंश की सेवा नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं।
गौरव के टीम में छात्र शिवांशु शुक्ला, अंबुज सिंह, पीयूष कुशवाहा, अंकुल विश्वकर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, हरिओम तिवारी इत्यादि गौसेवक शामिल हैं। गौरव द्वारा रोज लगभग 25 से ज्यादा गौवंशों को रेडियम पट्टी बांध कर उनको मौत के मुंह में जाने से बचाया जा रहा है। साथ ही चोटिल व बीमार मवेशियों की सेवा कर ये नवयुवक अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस करते हैं।
गौरव न केवल मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाकर वाहनों से होने वाले दुघर्टना से बचा रहे हैं साथ ही वे आवारा मवेशियों के रहने और खुराक की भी समुचित व्यवस्था निजी तौर पर कर रहे हैं। इनकी आगे की कार्ययोजना आजीवन नि:शुल्क व नि:स्वार्थ गौसेवा करने की है।