Question raised on appointment of Medical College Dean:इंदौर। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ सुनील अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़ा किया गया है। हाल ही में इंदौर खंड पीठ में लगी नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर याचिका। विचाराधीन है सुनवाई। शार्टकट रास्ते से डायरेक्ट डीन बनने वालों की सूची में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन का भी नाम है शामिल।
मीडिया सूत्रों की माने तो अब तक डीन का पद प्रमोशन के जरिए भरा जाता था जो अनुभव में दक्षता रखते थे। लेकिन इस बार इसके विपरीत नए सिरे से पूरे प्रदेश में सीधी भर्ती से 18 डीन की नियुक्तियां ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। जबकि चिकित्सा पेशे से जुड़े अनेक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी इंतजार में थे कि प्रमोशन के बाद डीन पद के लिएनियुक्तियां हो जाएगी।
सरकार के सचिव की नई नीतियों ने पुरानी प्रक्रियाओं पर पानी फेरते हुए डीन की नियुक्तियों पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया। भोपाल के एक अखबार में इस बात को स्थान देते हुए नर्सिंग घोटाले की तर्ज पर चले डीन नियुक्त घोटाले के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया है।
देखना यह होगा कि सचिव स्तर पर की गई डीन पदों के लिए सीधी भर्ती से नियुक्तियां रद्द होती है कि उन्हें क्लीनचिट दी जाती है। हालांकि यह मामला कोर्ट में जा चुका है और पता चला है कि कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए देश सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।