रीवा। लोक निर्माण विभाग द्वारा बिना सड़क का निर्माण किये केवल भुगतान कर देने के मामले की जांच पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। जिले की कई सड़को का निर्माण कागजों में करने एवं बिना काम कराये ही भुगतान किये जाने के मामले की जांच के आदेश लोक निर्माण विभाग के पुमुख अभियंता एस आर बघेल द्वारा दिये गये थे। शिकायत में उल्लेखित सड़कों एवं फर्जी भुगतान किये जाने के मामले की जांच कर 25 सितम्बर 23 तक प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कागजों में सडक का निर्माण किया जाकर 222 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में आरटीआई लगाकर संबंधित काम के बारे जानकारी भी मांगी गई थी लेकिन विभाग द्वारा जानकारी भी नहीं दी गई है। जांच के आदेश के बाद से विभागीय अधिकारी मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए हैं। शिकायतकर्ता समाजसेवी बीके माला द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सीतापुर रोड बाया फरहदा रोड एवं रघुनाथगंज शहरी भाग रायपुर कर्चुलियान, नेशनल हाइवे का शहरी भाग तथा रायपुर भलुहा- महसांव सड़क निर्माण में अनियमितता की गई है। बिना सड़क का निर्माण कराये ही 222 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। बीके माला द्वारा की गई शिकायत के बाद उनके द्वारा आरटीआई का आवेदन देकर सबंधित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए प्रयास किया, लेकिन विभाग के अघिकारियों द्वारा कोई रिकार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया है। दूसरी जांच के आदेश के बाद भी मामले में लीपापोती शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के लिए राज्य शासन द्वारा जो रिकार्ड मांगे गये हैं उन्हें भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now