रीवा। रीवा व शहडोल सम्भाग के 40 सरकारी महाविद्यालयों ने अभी तक सम्बद्धता शुल्क जमा नहीं की है। सम्बद्धता शुल्क जमा न होने पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने पुन: सूचना जारी की है। सूचना में विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2023-24 की सम्बद्धता शुल्क जमा करने के लिए वर्ष 2023 के जुलाई व दिसम्बर महीने में सूचना दी गई। इसके बाद भी, संबंधित महाविद्यालयों ने लापरवाही बरती। इधर, सम्बद्धता शुल्क न जमा होने से विश्वविद्यालय में ऑडिट विभाग ने आपत्ति जता दी है, जिसे अब विश्वविद्यालय ने गम्भीरता से लिया है।
लिहाजा संबंधित महाविद्यालयों को 7 दिन के भीतर सम्बद्धता शुल्क जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय ने इस पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि सम्बद्धता शुल्क जमा न होने पर संबंधित महाविद्यालयों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पायेंगे। इस परिस्थिति में वैधानिक जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध करीब 76 सरकारी महाविद्यालय हैं। जबकि 175 के लगभग निजी महाविद्यालय हैं। इन महाविद्यालयों से प्रत्येक सत्र में विश्वविद्यालय संचालित पाठ्यक्रम के अनुसार सम्बद्धता शुल्क लिया जाता है, जिसके आधार पर संबंधित महाविद्यालयों की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा कराई जाती है। जुलाई 2023 में जारी सूचना के बाद कई महाविद्यालयों ने उक्त शुल्क जमा कर दिया लेकिन 40 सरकारी महाविद्यालय सम्बद्धता शुल्क जमा करने में अभी भी पीछे हैं।
बढ़ेगी महाविद्यालयों की परेशानी
मामले में बताते हैं कि अभी प्रदेश सरकार की तरफ से कुछ महाविद्यालयों को सम्बद्धता शुल्क नहीं दिया है, जिसके चलते महाविद्यालयों ने विश्वविद्यालय में शुल्क नहीं जमा की। बहरहाल, मामला जो भी हो, यदि महाविद्यालय अब शुल्क जमा नहीं करते तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रीवा जिले से जिन्होंने अभी तक सम्बद्धता शुल्क नहीं दिया है, उनमें जीडीसी रीवा के अलावा, गुढ़, सेमरिया, रायपुर कर्चुलियान व नष्टिगवां दिव्यगवां स्थित सरकारी महाविद्यालयों के नाम शामिल हैं।