Preparations were on to sell this land worth crores in Rewa by plating it, got a shock: भूमि विक्रय के लिए अनुबंध करना, फिर बिक्री करने से – मुकर जाना एवं अन्य के पक्ष में भूमि को – अंतरित कराने का एक मामला न्यायालय – अनुविभागीय अधिकारी तहसील हुजूर में आया है जिसमें हनुमान प्रसाद गुप्ता तनय स्व. नारायण गुप्ता निवासी खुटेही रीवा ने छेदीलाल कुशवाहा तनय कौशल प्रसाद 5 कुशवाहा निवासी उर्रहट रवीन्द्र नगर रीवा के विरूद्ध आपत्ति प्रस्तुत की है।
आरोप है कि अनुबंधकर्ता द्वारा प्रश्नाधीन भूमि का डायवर्सन कराकर प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी है, जबकि मामला सिविल न्यायालय में लंबित है। विवादित भूमि वार्ड क्र. 25 मोहल्ला नगर रीवा की भूमि नं. 577/2 रकवा 0.421 है. का अंश भाग 0.303 हे. भूमि को भूमिस्वामी छेदीलाल कुशवाहा ने हनुमान गुप्ता के हक में भूमि को बिक्री करने के हक में अनुबंध पत्र का पालन करने में टाल मौल करने एवं उपरोक्त अनुबंध शुदा भूमि को अन्य के हक में अंतरित करने की दुर्भावना से डायवर्सन की अर्जी पेश की है।
उक्त मामला सिविल न्यायालय में लंबित है। आपत्तिकर्ता हनुमान प्रसाद गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी से उक्त जमीन का डायवर्सन न करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है तथा अपील की है कि उक्त खंड का डायवर्सन करने से भूस्वामी खंड-खंड में प्लॉटिंग करके भूमि बिक्री कर देगा जिसका अनुबंध पत्र आपत्तिकर्ता के हक में है जिससे अनावश्यक विवाद बढ़ेगा।