रीवा। खुटेही रोड में मौजूद 5 हजार स्क्वेयर फीट की जमीन पर दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं। दोनों ही पक्ष जमीन पर दावा कर रहे हैं। मामला कोर्ट में है फिर भी एक पक्ष दूसरे पर जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप लगा रहा हैं। भूपेन्द्र पाण्डेय पिता मथुरा प्रसाद पाण्डेय ने इसकी शिकायत भी एसपी से और विवि पुलिस थाना में की है।
उनका कहना है कि उसके मकान से लगी पारिवारिक भूमि खसरा क्रमांक 204/2 रकबा लगभग 5 हजार स्क्वेयर फीट लगी हुई है। इस जमीन पर पिछले 26 वर्षों से उनका कब्जा है। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस पर भी संदीप, बृजेश और सुधांशु पाण्डेय पिता रामपाल पाण्डेय जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जबकि कोर्ट में चल रहे प्रकरण में यह सभी पक्षकार हैं।
महेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले तीनों दबंग लोग 8-10 सरहंगों के साथ जेसीबी लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए थे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर डायल 100 को फोन कर बुलाया गया। इसके बाद ही वह मौके से भागे। घटना के बाद पीडि़त ने विवि थाना में शिकायत दर्ज कराई तथा एसपी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने खुद को असुरक्षित बताया है।