आजकल ज्यादातर लोग पेट्रोल स्कूटर की जगह ईवी स्कूटर (OLA EV Scooter) खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि एक तरफ जहां पेट्रोल की बढ़ती कीमतें लोगों को परेशान कर रहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियां कम दामों में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर निकल रहीं हैं, ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X लॉन्च किया है। इस स्कूटर में काफी बढ़िया सी एक डिजिटल डिस्प्ले मिल रही है जिसमें इसकी स्पीड, बैटरी, रेंज, लो बैटरी अलर्ट, कॉल/मैसेज अलर्ट आदि सब देख सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.7 किलो वाट का मोटर पावर और 4 किलो वाट का बैट्री कैपेसिटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ये है Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस
Ola S1 X स्कूटर की रेंज की बात करें तो आपको बता दे कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 190 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। Ola S1 X स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 74,999 से शुरू होती हैं।