रीवा। जिला अस्पताल में अब वाईफाई आरवीजी (रेडियो विजियोग्राफी) मशीन से दांतों का एक्सरे होगा। इसकी अहम बात यह है कि मरीज को मशीन के पास नहीं जाना होगा, बल्कि मशीन को मरीज के मुंह के पास ले जाकर एक्सरे हो सकेगा। डॉक्टर इस अत्याधुनिक आरवीजी मशीन से मरीज के दांतों का रंगीन एक्सरे अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर देख सकेंगे। दांतों की अत्याधुनिक सुविधाएं अब जिला अस्पताल में शुरू हो गई हैं।
बता दें कि जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए सिविल सर्जन डॉ.एमएल गुप्ता द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, शासन से मरीजों के लिए अत्याधुनिक उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार आधुनिक मशीन की मांग की जा रही है। इसी क्रम में जिला अस्पताल के दंत रोग विभाग में आरवीजी मशीन प्रदान की गई है। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.विकास सिंह ने बताया कि इस मशीन से मरीजों के मर्ज को जानने में काफी असानी होगी और उनका उपचार किया जा सकेगा।
आरजीवी मशीन से रेडियोविजिय़ोग्राफी (आरवीजी) इमेजिंग सिस्टम एक आमतौर पर दंत चिकित्सा में इंट्राओरल पेरीएपिकल रेडियोग्राफ लेने के लिए उपयोग किया जाता है, जो डिजिटल रेडियोग्राफी में नवीनतम नवाचारों की सुविधा देता है व उच्चतम छवि रिजॉल्यूशन (20 एलपी/मिमी से कम) प्रदान करता है। आरवीजी में एक सेंसर, मॉनिटर और माइक्रो कंप्यूटर घटक होते हैं।