रीवा. कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग में मृदा एवं पौध पोषक तत्व विश्लेषण में कार्य किया जा रहा है, जिसमें कृषि महाविद्यालय में संचालित सभी परियोजनाओं के नमूने की जांच की जा रही है।
पूर्व में नमूनों की जांच कृषि महाविद्यालय जबलपुर एवं अन्यत्र प्रयोगशालाओं से कराया जाता था लेकिन अब अधिष्ठाता डॉ एस के त्रिपाठी एवं शुष्क परियोजना इन्चार्ज डॉ आर के तिवारी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रयोगशाला प्रभारी एवं विभाग प्रमुख डॉ जी डी शर्मा के द्वारा मृदा एवं पौधों के नमूनों का विश्लेषण किया जा रहा हैं।
प्रयोगशाला में परा स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों के अनुसंधान का भी कार्य हो रहा है। साथ ही साथ ही आसपास के कृषकों के मिट्टी परीक्षण की भी जांच की जा रही है।
डॉ. एके पाण्डेय द्वारा मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों के महत्व, एवं अनुशंसित उर्वरकों के प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। डॉ. केएस बघेल वैज्ञानिक द्वारा मृदा विश्लेषण एवं विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। डॉ. स्मिता सिंह वैज्ञानिक द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उर्वरक अनुशंसा एवं रसायन मुक्त फसल उत्पादों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई।