सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम प्रशासन द्वारा मेंटीनेंस के चलते मंगलवार की सुबह सप्लाई के बाद कुठुलिया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया था, जिसके बाद मेंटीनेंस का काम किया जा रहा था। इस मेंटीनेंस के कार्य को पूरा कर लिया गया है। वहीं बताया गया कि पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार बुधवार की शाम पानी की सप्लाई की जाएगी। मेंटीनेंस के बाद प्लांट को शुुरु कर दिया गया है।
बता दें कि इस प्लांट के बंद होने से 60 प्रतिशत शहर की आबादी में सप्लाई नहीं हो सकी थी, मंगलवार तो पानी की किल्लत नहीं हुई लेकिन बुधवार्र को थोड़ी परेशानियो का सामना करना पड़ा। हालांकि अधिकारियों द्वारा पूर्व में दी गई सूचना का पूरा लाभ लोगो को मिला और पेयजल लोगो ने पहले ही स्टोर कर लिया था।
बता दें कि पीएचई कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी द्वारा निर्देशित किया है कि मेंटीनेंस का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए ताकि आगामी दिनों में पेयजल की समस्या भीषण गर्मी के बीच आम जन को न हो।