New update regarding this dispute of UltraTech Cement Rewa:
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मुम्बई तथा अल्ट्राटेक सीमेंट
लिमिटेड रीवा एवं प्रबंध संचालक अल्ट्राटेक सीमेंट मुम्बई से आवेदक अजीत प्रसाद दुबे
पिता ओमप्रकाश दुबे का औद्योगिक विवाद विधिमान्य है। उप श्रमायुक्त इंदौर ने
औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत दर्ज औद्योगिक विवाद की सुनवाई के लिए
अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरण श्रम न्यायालय रीवा को प्राधिकृत किया है। अब
प्रकरण की सुनवाई श्रम न्यायालय रीवा में की जाएगी जिसमें श्रम न्यायालय द्वारा
सुनवाई कर श्री अजीत प्रकाश दुबे के सेवा पृथक्करण की वैधानिकता का निर्धारण किया
जाएगा।
रीवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद 26 अप्रैल
को देर रात तक मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए निर्धारित
स्थलों में जमा की गर्इं। सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी की उपस्थिति में पीठासीन की डायरी एवं फार्म 17 क की समीक्षा बैठक
आयोजित की गई।
इंजीनियरिंग कालेज के कक्ष क्रमांक 9 में आयोजित बैठक में प्रेक्षक ने
विधानसभावार तथा मतदान केन्द्रवार समीक्षा की। उन्होंने मतपत्र लेखा, फार्म 17 क तथा
पीठासीन की डायरी की मतदान केन्द्रवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उम्मीदवारों के
प्रतिनिधि उपस्थित रहे।