New twist in Bhopal ‘honey trap’ case, Neha said this:रीवा। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीही निवासी नेहा ने पत्रकार वार्ता कर भोपाल के हबीबगंज थाना में उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की फर्जी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए संबंधितों पर गंभीर आरोप लगाए है। नेहा ने बताया कि वर्ष 2013 से वह अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। बताया कि ग्वालियर में हुए 731 करोड़ के आर्थिक घोटाले में जीवन सिंह रजक, लक्ष्मीकांत उपाध्याय सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल थे जो उक्त प्रकरण में फंस रहे थे।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ अश्लीलता, दुष्कर्म व ठगी भी की जिसकी शिकायत उसके द्वारा सक्षम अधिकारियों से की गई थी। भोपाल पुलिस ने हबीबगंज व महिला थाना में उसके बयान भी लिए थे जिसमें एफआईआर दर्ज होनी थी जिसके बाद अपने प्रभाव के दम पर आरोपियों ने उसके खिलाफ ही झूठी ब्लैकेमेलिंग की शिकायत दर्ज करवा दी।
जिस पर न्यायालय ने संबंधित टीआई व पुलिस आयुक्त से यह जवाब भी तलब किया कि महिला को रात्रि में बिना कोर्ट की अनुमति लिए कै से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे जमानत मिली। पीडि़ता ने बताया कि उसको बदनाम करने की नियत से झूठा आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही आरोपियों ने अपने प्रभाव के दम पर मीडिया में भी गलत खबरें चलवाई। पीडि़ता ने संपूर्ण प्रकरण की सत्यता के लिए उच्च स्तरीय जांच कर न्याय व सुरक्षा की मांग की है।