रीवा। गरीबी रेखा या उससे नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों के लिए वर्ष 2024 में सरकार की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड बेहद जरूरी है। उन सभी व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रक्रिया चल रहीं है। इसमें लाभार्थी व्यक्तियों के नाम मार्च में जारी की गई राशन कार्ड की लाभार्थी लिस्ट में दर्ज कराए गए उन सभी के लिए अगली सूची अप्रैल माह में राशन कार्ड प्रदान करवाए जाने वालों की लिस्ट जारी की गई है। केंद्र सरकार के द्वारा सभी पात्र आवदकों के लिए अप्रैल माह के प्रारंभिक सप्ताह में लाभ प्राप्त करने वालों की लिस्ट जारी करवाई जाएगी। राशन कार्ड के लाभार्थी व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा हरसाल राशन कार्ड की लिस्ट जारी की जाती है ताकि जिन परिवारों के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता है वह सभी आवेदन कर सके और इस योजना का लाभ ले सके। अप्रैल राशन कार्ड लिस्ट में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज करवाया जाएगा वे सभी अपने नजदीकी खाद्य विभाग में जाकर अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी राशन कार्ड के आवेदक है एवं अभी तक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हुआ है तो आपको अप्रैल माह की राशन कार्ड लिस्ट का इंतजार करना होगा। राशन कार्ड के सभी आवेदन लाभार्थियों के लिए अप्रैल माह में जारी करवाई जाने वाली राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आवेदन क्रमांक एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता भी होगी तथा इन्हीं महत्वपूर्ण विवरण के साथ आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकेंगे। अप्रैल माह की राशन कार्ड लाभ प्राप्तकर्ताओं की लिस्ट राज्य में सभी जिलों के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग जारी करवाई जाएगी।
कैसे चेक करें अप्रैल राशन कार्ड लिस्ट
राशन कार्ड योजना के तहत आगामी अप्रैल राशन कार्ड लिस्ट जारी करवाये जाने के पश्चात सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए इन चरणों की सहायता से आसानी पूर्वक लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं एवं राशन कार्ड के लाभार्थी हो सकते हैं। राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिशियल पोर्टल के होम पेज पर लाभार्थी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लाभार्थी ऑप्शन में आपको अप्रैल राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक की लिंक दिखाई देगी। अब सामने सभी राज्यों के नाम उपलब्ध करवाए जाएंगे। लाभार्थी जिस राज्य की सूची प्राप्त करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद लाभार्थी को अपने जिले एवं ब्लॉक का चयन करना होगा। लाभार्थी के सामने ब्लॉक की सभी पंचायत के नाम उपलब्ध होंगे तथा लाभार्थी अपनी निर्धारित पंचायत का चयन करें उसके बाद नाम चेक कर सकते हैं।
००००००००००