सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. दिल्ली में हुए इवॉल्व द गलोबल रनवे में इंटरनेशनल डिजाइन एकाडमी रीवा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपनी बेहतरीन डिजाइन की बदौलत वर्षा पटेल को तृतीय स्थान, केशर धामेचा, दीप्ती सोनी ने टिकेट टु मिलान हासिल किया।
पालक दुबे, शिवानी कश्यप को उपलब्धि का प्रमाण-पत्र मिला। डायरेक्टर डॉ. सुष्मिता जयपुरिया ने हर्ष व्यक्त किया। इस में देश के कई जिलों से जैसे बिलासपुर, सिलीगुड़ी और जबलपुर के छात्र-छात्राओं ने भी अपने डिजाइनर कलेक्शन का प्रदर्शन किया।