रीवा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के कुत्तो की नसबंदी का काम शुरु कर दिया गया है। इसके लिए जिला अस्पताल के पीछे वेटरनरी अस्पताल को चिंहित किया गया है। जहां सात बैरक तैयार किए गए है। यहां अवारा कुत्तो को पकड़कर नसबंदी की जाती है और इसके बाद करीब एक सप्ताह तक रोकने के बाद उनको छोड़ दिया जाता है। वापस वहीं छोड़ा जाता है जहां से कुत्तो को उठाया जाता है।
उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम मुरारी कुमार ने बताया कि कुत्तों को पकडऩे का काम भी एनिमल केयर सेंटर संस्था को दिया गया है और इनके द्वारा ही नसबंदी की जाएगी। नगर निगम प्रशासन का लक्ष्य 2000 कुत्तों की नसबंदी करने का है। जिसमें से फिलहाल करीब 350 से अधिक कुत्तो की नसबंदी की जा चुकी है।
मुरारी कुमार ने बताया कि बीते 1 मार्च से यह कार्य शुरु किया है और इस कार्य को कर रही संस्था द्वारा लगातार कुत्तो पकड़कर उनकी नसबंदी की जा रही है।