रीवा। पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यो से नगर निगम परेशान है, बनाई गई सड़के व नाली क लेबल गलत होने से शहर में जलभराव होता है, मुख्य मार्गो सहित पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़को में यह समस्या लंबे समय से महापौर अजय मिश्रा बाबा के संज्ञान में आ रही थी। जिसके बाद उनके द्वारा बुधवार को समीक्षा करने बैठक की गई। हालांकि इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर ही नहीं पहुंचे, बताया गया कि बैठक में पीडब्ल्यूडी ईई एसके गर्ग को आना था लेकिन वह जानकारी के बाद भी बैठक में नहीं पहुंचे, उनको सूचना बैठक केदौरान भी दी गई लेकिन उनके द्वारा लापरवाही की गई। सूचना होने के बाद भी उपस्थित नही हुये जिस पर महापौर काफी नाराज हुए और अनुपस्थिति की सूचना कलेक्टर को पत्राचार के माध्यम से देेने हेतु आदेशित किया। बैठक में बताया गया कि जल भरॉव पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित रोड़ के लेवल को अधिक ऊॅचा उठाना एवं सड़क के साथ नाली निर्माण मे उससे जुड़े नाली के लेबल को बिल्कुल ध्यान में नही रखा गया है जिसके चलते जलभराव की समस्या कई मुख्य मार्गो में हो रही है। महापौर को भी भ्रमण में यह कमियां मिली है। बैठक में एमआईसी प्रभारी सदस्य धनेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, दिलीप त्रिपाठी, पीएन शुक्ला, उपयंत्री सुधाकर पाण्डेय एवं अभिनव चतुर्वेदी मौजूद रहें।
०००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now