रीवा। नगर
निगम की सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर पार्किंग में महापौर अजय मिश्रा बाबा ने
औचक निरीक्षण किया तो जमकर हो रहा बंदरबांट सामने आ गया। पार्किंग के नीचे
ठेला-गुमटी लगाने वाले व्यवसायियों ने निगम के ठेकेदार व निगम के जिम्मेदार
अधिकारियों की पोल खोल दी। बड़ा सवाल यह किया जाने लगा कि चार जोन में
अलग-अलग अतिक्रमण दस्ता है तो आखिर अतिक्रमण का ग्राफ बढ़ कैसे रह हालांकि
सिरमौर चौराहा पर्किंग में हुए खुलासे से यह साफ हो गया कि बिना साठगांठ
कुछ नहीं हो रहा है। हालांकि महापौर के निरीक्षण व निर्देश के बाद बुधवार
को पार्किंग कब्जा मुक्त दिखी और अधिकारी भी एक्टिव रहे, महापौर के सामने
वाहवाही लूटने एक के बाद एक जोन 2 व 3 के अधिकारी अपनी फोटो व वीडियो
कार्यवाही करते की वॉयरल करते रहे।
हालांकि
निगम के महापौर के निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय ने जोन 3 के अतिक्रमण
प्रभारी राजेश चतुर्वेदी के हटाने की मौखिक मांग की, व्यापारियों ने कहा
कि जिस कर्मचारी राजेश चतुर्वेदी का वीडियो कोरोना काल में गत 21 सितंबर
2020 को 50-100 रुपए की वसूली करते वॉयरल हुआ था ऐसे कर्मचारी को अतिक्रमण
प्रभारी जैसी जिम्मेदारी दी गई है यह गलत है, इस मामले को भी संज्ञान लेना
चाहिए। वहीं पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू ने पुराना वसूली का वीडियो ग्रुप में शेयर
करते हुए महापौर अजय मिश्रा बाबा व आयुक्त मृणाल मीना से इस मामले पर
संज्ञान व ऐसे कर्मचारियों को इस प्रकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न देने
की बात कही है। मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ था वही महापौर अजय मिश्रा बाबा की अवैध अतिक्रमण को लेके नाराजगी भी थी जिसके बाद पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू की मांग को भी ध्यान रखते हुए अतिक्रमण प्रभारी राजेश चतुर्वेदी को जोन 3 के अतिक्रमण प्रभारी के मुख्य जगहों के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है.
०००००००००००००