वृद्धों के साथ मनाया दीपोत्वसव त्योहार
रीवा। अटल आश्रय रैन बसेरा में बेनीसन हेल्पिंग सोसाइटी द्वारा वृद्धों के साथ दीपोत्सव त्यौहार मनाया गया। इस दौरान एसपी-कलेक्टर व जिपं सीइओ के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। रीवा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था बेनिसन हेल्प इन सोशल वेलफेयर सोसायटी व एक विद्यालय के सहयोग से दिवाली के शुभ अवसर पर अटल रन बसेरा में रहने वाले असहाय वृद्ध महिला एवं पुरुषों को थाली गिलास कटोरी सहित महिलाओं के लिए साढ़ी सेट और पुरुषों के लिए पैंट शर्ट प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने असहाय गरीबों की समस्या भी को ध्यान से सुना व आश्वस्त किया कि उनकी जरूरत के सारे कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा।
०००००००००००००००
हत्या के प्रयास का आरोपी पकड़ाया
रीवा। रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के पहडिय़ा में बीते दिवस हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भ्रेज दिया गया है। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को इच्छेश कुमार पाण्डेय पिता सन्तोष कुमार पाण्डेय उम्र 46 निवासी पहडिय़ा 365 के सिर पर राड से आरोपी ने प्राणघातक हमला किया था। घटना शाम 05.30 बजे ग्राम पहडिय़ा में हुई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी कृष्णकान्त मिश्रा उर्फ पप्पू निवासी पहडिय़ा 367 के खिलाफ पीडि़त की शिकायत पर धारा 307, 341,294 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
145 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार
–गढ़ पुलिस ने अलग-अलग जगहों में दो को पकड़ा
रीवा। गढ़ पुलिस ने बीते दिवस दो अलग-अलग कार्यवाही में 145 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल से नशीली कफ सिरप ले जा रहे संदेही की तलाशी ली, इसके बाद उसके कब्जे से 70 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त की गई। वहीं दूसरी कार्यवाही में दबिश देते हुये आरोपी अभय जायसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल के कब्जे से पुलिस ने 75 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियेां के खिलाफ पुलिस ने धारा 8.21.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
-ये हुए गिरफ्तार
अवैध नशीली कफ सिरप के साथ गढ़ पुलिस ने आरोपी अभय जायसवाल पिता अमृतलाल जायसवाल उम्र 20 वर्ष व विजय चौधरी पिता राजलोचन चौधरी 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
०००००००००००००००