रीवा। रहमत और बरकत से लबरेज इबादत का महीना रमजानुल मुबारक अब विदा होने की ओर है। रमजान के तीसरे असरे जहन्नुम से आजादी के लिये 26 रमजान 27वीं सब जिस रात को सबेकद्र कहा जाता है के मौके पर मस्जिदों की सजावट की गई। बीती रात मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने रतजगा कर मस्जिदों में इबादत की तथा अलसुबह फजर की नमाज से पहले और बाद में कब्रिस्तानो में जाकर मरहूमों के इसाले सबाब के लिये दुआ मांगी। तदाशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी के सचिव एड महमूद खान ने बताया कि रीवा शहर की कई मस्जिदो में तराबीह की नमाज में कुरआन पाक का दौर पूरा होने की फातेहा का एहतमाम भी किया गया।
रीवा की मुख्य जामा मस्जिद छोटी दरगाह शरीफ में हाफिज कारी हाजी मुफ्ती मो.मुबारक अजहरी ने तराबीह में कुरआन पाक का दौर पूरा किया। फातेहा पढ़ी गई इस मौके पर मौलाना सलीम अख्तर, कारी अलीम नूरी, हाफिज सलीम, हफिज गुलाम गौस खान, हाफिज फारूक सहित मुस्लिम सोनू, एडमहमूद खान, मो नजीर खान, मो मक्सूद, सौकतउल्ला खान, मुस्तहाक खान, रफीक अंसारी आदि प्रमुख रूप से रहे। वरिष्ठ समाज सेवी मुस्लिम सोनू एवं छोटी दरगाह कमेटी के सदर अनस अब्बासी द्वारा सभी मेहमानों का गुलपोसी से इस्तेकबाल किया गया। इस मौके पर सभी भाइयों के लिये सेहरी का भी इन्तजाम किया गया।
छोटी दरगाह के अलावा जामा मस्जिद मौलवी साहब, जामा मस्जिद यासीन कटरा, जामा मस्जिद डडियन टोला घोघर सहित कई मस्जिदों में कुरआन पाक का दौर पूरा होने की फातेहा हुई। विदित है कि आने वाली ईद को लेकर इस समय बाजारों में चल पहल तेज हो गई है, सेवइया, इत्र, टोपी, कुर्ता पैजामा खरीदने के लिये दुकानो में भीड़ उमड़ रही है। सबेकद्र के मौके पर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने घरो में जाग कर इबादत की तथा परवरदिगार की बारगाह में दुआ मांगी। शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी के सदर मुफ्ती मो मुबारक अजहरी, सचिव एड महमूद खान सहित कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन से इदुल फितर पर सभी आवश्यक प्रबंध करने की मांग की है।