भोपाल। प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए सरकारी नोकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है जिससे वह सरकारी नोकरी पाने के इस सुनहरे मौके का उपयोग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य अभी यांत्रिकी सेवा परीक्षा के लिए 21 पद पर भर्ती निकली है।जिसके लिए आवेदन आगामी 30 जनवरी से 1 मार्च तक भरे जा सकते हैं। जो भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह MPPSC की साइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताया गया कि कुल 21 पद में सिविल सहायक यंत्री के 19 पद, 7 पद सामान्य, 3-3 एससी/एसटी, 4 ओबीसी, दो ईडब्ल्यूएस, दो पद सहायक यंत्री विधुत के लिए भी निकले हैं। 21 से 40 वर्ष तक के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। जिनके आयु की गड़ना 1 जनवरी 2022 से होगी। सिविल, इलेक्ट्रिकल व मकैनिकल इंजीनिरिंग की योग्यता रखने वाले ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 5 फ़रवरी से 3 मार्च तक का समय दिया गया है। ग्रेड पे 5400 का वेतन दिया जाएगा, इससे अधिक जानकारी के लिए साइड पर विजिट करें।
एयर के बाद अब वोट एम्बुलेंस की मिलेगी सेवा, जानिए आखिर राज्य सरकार ने क्यों शुरू की यह सेवा….