सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
इंदौर. जिला जेल में कैद पायल सैमुअल उर्फ हसीना पहली ऐसी महिला कैदी है, जिसके पास से मोबाइल जब्त किया गया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट सामने आने वाली है. इसमें तय होगा कि जेल प्रशासन जेल के किन अफसरों-कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी. बताया जा रहा है कि पायल का जेल में मोबाइल बुलवाने और बात करने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा था. इसमें एक और नई कहान चर्चाओं में है. दरअसल, भय्यू महाराज सुसाइड केस में जिला जेल में बंद आरोपी पलक (केयर टेकर) से ठग हसीना उर्फ पायल का विवाद हुआ था। इसी के बाद पायल का राज सबके सामने आ गया। जेल सूत्रों के मुताबिक कैदी पलक अब जेल में लेडी डॉन की तरह रहने लगी है। नए कैदियों से मारपीट और दबाव बनाती है। उसी ने महिला सेल प्रभारी श्वेता मीणा से कहा था कि वह मोबाइल यूज कर रही कैदी पायल से और अधिक रुपए मांगे। लेकिन जब पायल ने ऐसा करने से मना कर दिया तो श्वेता ने पायल से मोबाइल जब्त कर लिय और इसे जेल के ही अफसरों को सौंप दिया। बताया तो यह भी जा रहा है कि जेल प्रशासन ने दो दिन तक मामले को अंदर ही दबाए रखा।