सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम कमिश्रर मृणाल मीना द्वारा स्वच्छता को लेकर किए गए प्रयास रंग लाए हैं, जिसके चलते रीवा नगर निगम की रैंक इस वर्ष पिछली वर्ष की अपेक्षा काफी ज्यादा सुधरी है इतना ही नहीं अभी यह रैंक और सुधरेगी ऐसा दावा किया जा रहा है। रीवा नगर निगम द्वारा लगातार छलांग लगाते हुए इस वर्ष पिछले वर्ष की रैंक से 18 पॉयदान ऊपर 75वां स्थान प्राप्त किया है। यह स्थान अभी टेक्रीकल त्रुटि के साथ मिला है अ ाी इसमें सुधार होना बाकि है। जानकारी के मुताबिक रीवा नगर निगम को देश ार के 1-3 लाख आबादी वाले शहरों के बीच में यह रैंक प्राप्त हुई है। इसके अलावा प्रदेश में रीवा ननि को 25वां स्थान फिलहाल दिया गया है। प्रशासक व निगमायुक्त के कार्यप्रणाली से खुश जनता ने भी निगम के हित में फीडबैक दिया और उससे संभाग में सबसे अधिक मिले अंक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले वर्ष की गलती में सुधार करते हुए निगम प्रशासन द्वार डाक्यूमेंटेशन में काफी सुधार किया और अच्छे अंक हासिल किए है। वर्तमान में टेक्रीकल त्रुटि के अनुसार रीवा इस कुल 7500 हजार में 4451 अंक मिले हैं। जबकि वर्ष 2021 में 93वीं रैंक, 2020 में रीवा की रैंक 116वीं थी, वर्ष 2019 में रीवा देशभर के 425 में 75वां स्थान और वर्ष 2018 में 285 शहरों के बीच हुए सर्वेक्षण में 49वें स्थान व प्रदेश में 11वें स्थान पर था। वहीं वर्ष 2017 में हुए सर्वे में रीवा को 434 शहरों के बीच 38वीं रैंक के साथ प्रदेश में 10वां स्थान मिला था। बता दें कि बीते वर्षो में लगातार रीवा नगर निगम की रैंक स्वच्छता सर्वेक्षण में लुढ़कती जा रही थी लेकिन नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना के कुशल निर्देशन में रैकिंग में बीते दो वर्षो से लगातार सुधार हो रहा है। पहले रीवा ननि 116वीं रैंक से 93वीं रैंक में आया और अब 75वीं रैंक में आया है, यह परिणाम अभी फाइनल नहीं माना जा रहा है। इसमें अभी सुधार होगा।
———–
ओडीएफ प्लसप्लस के अंको में त्रुटि
निगम प्रशासन का दावा है कि नगर निगम इस वर्ष ओडीएफ प्लसप्लस की श्रेणी में है और इसके लिए निगम आयुक्त ने कड़ी मेहनत के साथ शहर के शौचालयों सहित खुले में शौच पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए थे। जिसके बाद रीवा ननि को ओडीएफ प्लसप्लस का खिताब मिला लेकिन सर्वे दल द्वारा ओडीएफ के नंबर ही जोड़े गए यानि की 600 अंक की जगह 200 अंक ही जुड़े हैं, 400 अंक नहीं जोड़े गए। इसको लेकर निगमायुक्त ने सर्वे दल से बात की है। वहां ाी गलती को स्वीकार किया गया है और अपडेट रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए कहा गया है। ऐसा रीवा ननि ही नहीं बल्कि कई शहरों के साथ हुआ है ऐसी चर्चाएं तेज है। नंबर में लापरवाही केन्द्र स्तर पर हुई है।
————-
टॉप-50 में आ जाएगा शहर
बता दें कि यदि निगम प्रशासन के दावे अनुसार 400 नंबर प्लस होते हैं तो रीवा नगर निगम के अंक 4851 हो जाएंगे। जो कि अन्य कई नगर निगमों से ज्यादा है। माना जा रहा है कि इस नंबर के जुडऩे के बाद रीवा नगर निगम टॉप-50-55 में आ जाएगा। फिलहाल इन नंबरो के जोडऩे को लेकर निगम प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है।
————
पास की स्टार रेटिंग
नगर निगम प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व स्टार रेटिंग सर्वे के लिए फाइव स्टार रेटिंग सर्वे कराने घोषणा की थी नगर निगम को फाइव स्टार तो नहीं मिले लेकिन इस वर्ष निगम ने स्टार रेटिंग में अपना खाता खोला है। शहर गारवेज फ्री सिटी की श्रेणी में आ गया है, वन स्टार नगर निगम को दिए गए हैं। यदि निगम के दावे अनुसार नंबर औश्र बढ़ते हैं तो निगम को थ्री स्टार की श्रेणी में रखा जा सकता है। ऐसी उ मीद अधिकारी कर रहे हैं।
————
सिंगरौली ने फिर बढ़ाया संभाग का मान
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण में सिंगरौली ने रीवा संभाग का मान बढ़ाया है। संभाग भर में सिंगरौली ने गारबेज फ्री सिटी में 3 स्टार प्राप्त किए है, हालांकि रैंक 8 पॉयदान खिसकी है और देश भर में 24 वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि वर्ष 2021 सर्वे में सिंगरौली की रैंक 16वीं थी। वर्ष 2020 में 15वीं थी, वहीं सतना नगर निगम ने भी इस वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में काफी सुधार किया है और अपनी रैकिंग को वर्ष 2021 की रैंक से 6 पॉयदान आगे 65वें स्थान पर लाया है। वर्ष 2021 में 71वीं रैंक सतना की थी। वर्ष 2020 से 74वां स्थान सतना को मिला था। वर्ष 2019 में 123वां स्थान था, सतना ने पिछले वर्षो में रैंक में लगातार काफी सुधार किया है। वहीं सीधी नगर पालिका सहित जिले के नगरीय निकॉयों की रैंक फिलहाल सामने नहीं आई है। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी ही नहीं है।
——————-
इसलिए मिली सफलता
बता दें कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना के प्रयासों से आधुनिक मशीनो से सफाई, व्यवसायिक क्षेत्र में नाईट स्वीपिंग, कचरा उठाव कंपनी रेमकी पर नकेल कसते हुए कचरे का समय से अलग-अलग उठाव व निष्पादन, एमआरएफ प्लांट, कंपोष्ट प्लांट, जैविक खाद प्रसंस्करण,पशु प्रसंस्करण ईकाई पहाडिय़ा में स्थापित कराई गई।वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निर्माण में तेजी, सेनेट्ररी लैंडफिल पहाडिय़ा में स्थापित हुआ। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थापित की गई। जिसमें खराब मटेरियल से उपयोगी सामग्री बनाने का कार्य, ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर इस वर्ष शुरु कराया गया। शौचालयों की लगातार मानिटरिंग, सेल्फी प्वाइंट, थ्रीआर पार्क, सर्वेक्षण के दौरान सफाई कामगरों ने दिन-रात सफाई की, शहर को स्वच्छ किया,90 प्रतिशत सफाई कर्मचारियों की उपलब्धता, यूएलबी स्टाफ जैसे सेनेटरी इंस्पेक्टर, असिसटेंट इंजिनियर, ई-लर्निंग कोर्स से दक्ष, ओडीएफ प्लसप्लस सर्टिफिकेट जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर नगर निगम आगे रहा।
————–
ऐसा रहा परिणाम
रीवा…
देश में रैंक – 75
प्रदेश में रैंक – 25
स्टार – 1
सर्विस लेवल प्रोग्रेस – 2071/3000 अंक
सिटीजन फीडबैक – 1780/2250 अंक
गारवेज फ्री सिटी – 400/1250 अंक
ओडीएफ – 200/1000 अंक(400 नहीं जुड़े)
कुल – 4451/7500 अंक
————–
सतना…
देश में रैंक – 65
प्रदेश में रैंक – 22
स्टार – 0
सर्विस लेवल प्रोग्रेस – 2253/3000 अंक
सिटीजन फीडबैक – 1775/2250 अंक
गारवेज फ्री सिटी – 0/1250 अंक
ओडीएफ – 600/1000 अंक
कुल – 4628/7500 अंक
————-
सिंगरौली…
देश में रैंक – 24
प्रदेश में रैंक – 6
स्टार – 3
सर्विस लेवल प्रोग्रेस – 2515/3000 अंक
सिटीजन फीडबैक – 1749/2250 अंक
गारवेज फ्री सिटी – 600/1250 अंक
ओडीएफ – 600/1000 अंक
कुल – 5464/7500 अंक
००००००००००००००
वर्जन…
स्वच्छता में शहर को नंबर बनाने शहर के नागरिक आगे आए हैं, इसका बड़ा प्रमाण उनके द्वारा दी गई सकरात्मक फीडबैक है। अच्छा फीडबैक देकर संभाग में सबसे अधिक अंक फीडबैक में आमजनता ने दिलाया है। वह अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाना चाहते हैं। मानको के अनुसार प्रयास हुए है। रीवा को बीते वर्ष के अपेक्षा अच्छी रैंक मिली है, इसमें अगले वर्ष और सुधार किए जाएंगे। जिसके लिए अभी से प्रयास किए जा रहे हैं।
अजय मिश्रा बाबा, महापौर नगर निगम रीवा।
————-
पुरानी रैंक से इस वर्ष रैंक में काफी सुधार हुआ है। अभी परिणाम में त्रुटि है, ओडीएफ प्लसप्लस के 600 नंबर मिलने चाहिए लेकिन 200 जुड़े हैं। इसको लेकर सर्वे दल से बात हुई है। इससे जोडऩे की बात कही गई है। इसके जुडऩे के बाद रीवा की रैकिंग 50-60 शहरों के बीच में होगी। जनता का सहयोग सराहनीय रहा।
मृणाल मीना, आयुक्त नगर निगम
००००००००००००००००००००
रीवा जिले के अन्य नगर परिषदों के परिणाम…