भोपाल। मप्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में सभी दल जुटे हैं, जैसा ही हमेशा ही देखने को मिला है कि एमपी में असल लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहती है। पिछले लोकसभा चुनाव में तो भाजपा ने परचम लहराते हुए मात्र एक लोकसभा सीट छिंदवाड़ा छोड़कर सभी में अपना कब्जा जमा लिया था। एक बार फिर से भाजपा प्रदेश में 100 प्रतिशत सीटो में कब्जा जमाने की तैयारी में है। लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा के साथ-साथ ही प्रचार-प्रसार शुरु है।
इसी बीच भाजपा ने अपने स्टार प्रचारको की सूची जारी कि है जो मप्र लोकसभा चुनाव को लेकर है। यह सभी स्टार प्रचारक एमपी में लोकसभा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस सूची में प्रथम स्थान पीएम नरेन्द्र मोदी को दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 7वें स्थान पर हैं, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को 13वें स्थान पर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी जाने के बाद नीचे जगह दी गई है और वह 14वें स्थान पर हैं। तों वही पड़ोसी राज्य उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 30वें नंबर रखा गया है। करीब 40 स्टार प्रचारको की सूची जारी हुई है।