MP BOARD RESULT: 12वीं कक्षा के सभी स्टूडेंट्स फेल, एमपी के इस स्कूल में आया चौकाने वाला परिणाम….
एमपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित हुए हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बच्चों ने टॉप किया तो कई जिले ऐसे भी रहे जहां पूरी की पूरी कक्षा ही फेल हो गई। मध्य प्रदेश का एक जिला ऐसा भी रहा जहां 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी फेल हो गए। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए रिवैल्युएशन कराए जाने की बात कही है। लेकिन फिलहाल बच्चों का या परीक्षा परिणाम चर्चा का विषय बना हुआ।
बताया गया कि मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर खेतिया क्षेत्र के मालफा गांव में एक विद्यालय में 89 छात्रों ने नामांकन भरा था जिसमें से 85 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। लेकिन जब परीक्षा का परिणाम आया तो विद्यालय प्रबंधन के होश उड़ गए पचासी के पचासी छात्र 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए जिसको लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़का और ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर लिया। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के कॉपियों की रिवैल्युएशन कराए जाने की बात कही है।
बताया गया कि परिणाम आने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और उनका कहना है कि स्कूल में स्टाफ द्वारा छात्रों को पढ़ाया नहीं जाता यह भी एक वजह है जिसके चलते छात्र फेल हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।